Kvs Nvs Exam City Intimation Slip 2025

Singh Rahul

Published on: 28 December, 2025

kvs nvs exam city slip 2025

Kvs Nvs Exam City Intimation Slip 2025 – केंद्रीय विद्यालय समिति एवं नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा एक वैकेंसी निकाली गई थी जिस बार लगभग 15762 पोस्ट पर फॉर्म भरे गए थे फॉर्म भरने के बाद एबीएस एवं एसबीएस के एग्जाम सिटी की इंटीमेशन स्लिप केंद्रीय विद्यालय समिति एवं नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया है केंद्रीय विद्यालय समिति एवं नवोदय विद्यालय समिति ने परीक्षा शहर और परीक्षा शिफ्ट एवं समय की जानकारी के लिए यह नवोदय विद्यालय समिति व केंद्रीय विद्यालय समिति के सिटी इंटीमेशन स्लिप को ऑनलाइन माध्यम से जारी किया है

केवीएस एवं एनवीएस के सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी हो गए हैं टीचिंग एवं नॉन टीचिंग पदों के लिए परीक्षाएं 11 जनवरी 2026 एवं 12 जनवरी 2026 को ऑफलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी इसके लिए यह सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी किया गया है

 

kvs nvs exam city intimation slip Overview

बिंदु

विवरण

परीक्षा का नाम KVS एवं NVS भर्ती परीक्षा 2025
आयोजित करने वाली संस्था केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) एवं नवोदय विद्यालय समिति (NVS)
स्लिप का नाम Kvs & NVS Exam City Intimation Slip 2025
उद्देश्य अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर की पूर्व जानकारी देना
जारी होने की तिथि परीक्षा से लगभग 7–10 दिन पहले
उपलब्ध मोड ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in / navodaya.gov.in
लॉगिन विवरण पंजीकरण संख्या एवं जन्म तिथि/पासवर्ड
स्लिप में दी गई जानकारी परीक्षा शहर, परीक्षा तिथि, शिफ्ट विवरण
एडमिट कार्ड से अंतर इसमें परीक्षा केंद्र का पूरा पता नहीं होता
किसके लिए अनिवार्य सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए
उपयोगिता यात्रा योजना एवं समय प्रबंधन में सहायक
 प्रक्रिया ऑनलाइन
महत्वपूर्ण सूचना एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा

केवीएस एनवीएस के सिटी इंटीमेशन स्लिप कैसे चेक करें (How To Check Kvs Nvs Exam City Intimation Slip 2025)

  1. सबसे पहले नवोदय या केंद्रीय विद्यालय समिति के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
  2. होम पेज पर सिटी इंटीमेशन स्लिप का लिंक दिखाई देगा वह लिंक ओपन करें
  3. दी गई और आवश्यक जानकारी दर्ज करें
  4. रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें
  5. इसके बाद आपके सामने केंद्रीय विद्यालय समिति एवं नवोदय विद्यालय समिति का सिटी इंटीमेशन स्लिप दिखाई देगा

केंद्रीय विद्यालय समिति एवं नवोदय विद्यालय समिति के सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी हो गए हैं एडमिट कार्ड परीक्षा के तीन से पांच दिन पहले जारी होगा

kvs nvs exam city slip 2025

Leave a Comment